Tuesday, December 3, 2024

Brain Hemorrhage: अस्पताल में चक्कर और उल्टी की शिकायत वाले मरीज को हुआ ब्रेन हेमरेज, वजह जानकर चौक जाएंगे

रायपुर। मेडिकल कालेज अंबिकापुर में कार्यरत नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेंद्र गुप्ता के पास 2 दिन पूर्व व्हील चेयर पर बलरामपुर जिले के निवासी संजय जायसवाल आए थे। जो चक्कर आने और उल्टी की शिकायत लेकर अस्पताल आए थे, लेकिन जांच में पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज है। आइए जानते है इसकी वजह

चक्कर और उल्टी की शिकायत

घरवालों ने बताया कि मरीज को रात से अचानक से चक्कर आते है। रात में उसे उल्टियां भी होती हैं। आमतौर पर ऐसी स्थिति सिर में चोट लगने पर होती है। ज्यादा ब्लड प्रेशर में भी ऐसा होता है, लेकिन उनका ब्लड प्रेशर सामान्य था। डॉक्टर ने उनसे पूछा कि कही एक्सीडेंट या मारपीट से उनके सिर में चोट तो नहीं आई है ना। मरीज ने इन सभी बातो से इंकार कर दिया। डॉक्टर ने मरीज का सीटी स्कैन कराया।

सीटी स्कैन की रिपोर्ट चौकाने वाली

सीटी स्कैन की रिपोर्ट सामने आई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। सीटी स्कैन से पता चला कि उसे ब्रेन हेमरेज हुआ है। ब्रेन के पिछले हिस्से में खून का थक्का जमा हुआ था।स्वास्थ्य से जुड़ी इस समस्या ने डॉक्टरों को भी हैरानी में डाल दिया। क्योंकि ब्रेन हेमरेज से पहले मरीज गांव के सार्वजनिक गणेश पूजा स्थल पर गया था। वहां तेज आवाज में डीजे बज रहे थे, इसलिए संभावना है कि ब्रेन हेमरेज का कारण डीजे का तेज आवाज में बजना हो सकता है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news