रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार की शाम को विधानसभा रायपुर उत्तर में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के आधार पर पंडरी ऑक्सीजोन के पास बने कांग्रेस के बड़े दिवंगत नेता नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान दिवंगत नेता नंदकुमार की प्रतिमा पर फूल अर्पित किया। इसके साथ सीएम ने उन्हें नमन भी किया।
प्रदेश में आया बहुत परिवर्तन
सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि बड़े दिवंगत नेता शहीद नंदकुमार पटेल की स्मृति को अमर बनाने के उद्देश्य से शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय स्थापित किया गया। नंदकुमार पटेल असहाय, किसान, गरीब, मजदूर, आदिवासी, महिला, युवाओं के अधिकारों के लिए हमेशा कटुभाषी रहे. वे सहज, सरल और कर्मठ व्यवहार के थे. प्रदेश के विकास के लिए हमेशा तैयार रहे. उन्होंने जिस संपन्न छत्तीसगढ़ की धारणा की थी, आज छत्तीसगढ़ उसी तरफ में आगे बढ़ रहा है. सभी वर्गो के लोगों को आगे बढ़ने के लिए और कल्याण के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. जिससे प्रदेश में बहुत परिवर्तन आया है. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।