रायपुर। 25 दिन पहले हवाई यात्रा की टिकटे आसमान छू रही थी लेकिन अब इसकी कीमत में गिरावट आई है। जून के आखिरी सप्ताह में 14 से 18 हजार रुपये तक पहुंच चुका रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया इन दिनों 6500 रुपये कर दिया गया
है।
बारिश का मौसम हवाई यात्रा के लिए ऑफ
इसके साथ ही जून आखिरी में 12000 रुपये तक पहुंच चुका रायपुर से मुंबई का हवाई किराया भी आज के समय में 5500 से 6000 रुपये में उपलब्ध है। विमानन कंपनियों द्वारा तो इन दिनों दिल्ली, मुंबई से हवाई यात्रा के लिए विशेष ऑफर भी शुरू किए गए है। इन दिनों रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही भी काफी बढ़ने लगी है। ट्रैवल्स संचालकों के मुताबिक बारिश का सीजन ट्रैवल्स के लिए भी ऑफ माना जाता है, जिसकी वजह से अब हवाई किराये में कमी आने लगी है। व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास का कहना है कि बारिश के दिनों में हवाई किराये में कमी आ जाती है। इन दिनों लोगों का बिजनेस टूर, शैक्षणिक टूर या घूमने जाना कम हो जाता है, इसके चलते यात्रियों की आवाजाही भी थोड़ी कम रहती है। जिसका सीधा प्रभाव हवाई किराए पर पड़ता है।
इंडिगो की फ्लाइट पुन: शुरू
इंडिगो एयरलाइंस ने एक बार फिर से इस फ्लाइट को शुरू करने का ऐलान किया है। ट्रैवल्स संचालकों ने बताया कि इससे हवाई यात्रियों को काफी फायदा होगा। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में और भी शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने की उम्मीद जताई है।
अन्य हवाई यात्रा के किराए
रायपुर-हैदराबाद 5400-6800
रायपुर-दिल्ली 6500-7500
रायपुर-बैंगलुरू 6000-7000
रायपुर-मुंबई 5500-6500
रायपुर-कोलकाता 5000-6000
रायपुर-इंदौर 4500-6000