Thursday, November 21, 2024

Encroachment: अतिक्रमण के लिए चलाई गई मुहिम, कमिश्नर ने दिए निर्देश

रायपुर। शनिचरी बाजार की सड़कों से फल ठेलों को शिफ्ट करने के बाद बाजार आने-जाने का रास्ता साफ हो गया है और अब सड़क चौड़ी हो चुकी है। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़कों का ट्रैफिक स्मूथ हो गया है। दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण
से निर्मित संकरी जगह और भीड़ हो जाने वाली स्थिति से राहत मिल रही है।

बाजार को व्यवस्थित करने की मुहिम

ऐसे में बाजार पहुंचने वाले नागरिक अब काफी राहत महसूस कर रहे हैं। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर शहर की बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत शनिचरी बाजार में भी लगातार कार्रवाई
जारी है। आने वाले समय में शनिचरी बाजार को बेहतर बनाने के लिए और भी कार्य किए जाएंगे। सबसे व्यस्त और अव्यवस्थित बाजार का रूप ले चुके शनिचरी बाजार को दोबारा व्यवस्थित करने के लिए निगम कमिश्नर के निर्देश पर नगर निगम
जुटा हुआ है। इसी कड़ी में अव्यवस्थित रूप से दुकान, ठेला लगाने वालों को व्यवस्थित किया गया है।

ठेले वालों के लिए की पूरी व्यवस्था

अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और दुकानदारों को बाजार के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन के लिए निर्देश भी दिए जा रहे है। दस दिन पहले ही नगर निगम ने यहां बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़कों पर ठेला लगाकर फल
बेचने वाले सभी व्यापारियों को हटाकर पानी टंकी के नीचे खाली मैदान और रपटा पार चांटीडीह पर शिफ्ट किया गया है। जिससे मुख्य मार्ग से अतिक्रमण साफ हुआ और लोगों को आवागमन में दिक्कतें नहीं होती। साथ ही ट्रैफिक जाम भी नहीं
होता है। शिफ्ट किए गए व्यापारियों के लिए मैदान में लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त अन्य दुकानदारों ने दुकान के बाहर सड़क पर अपना सामान रख दिया था, जिससे आने -जाने का रास्ता संकरा हो गया था और पार्किंग
सड़क पर होती थी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news