Friday, October 18, 2024

Thieves: रायपुर में गाड़ी चोरों को किया गिरफ्तार, कई महीनों से कर रहे थे चोरी

रायपुर। कुछ दिनों से खबरे आ रही थी कि शहर के अलग-अलग इलाकों में वाहन चोरी हो रहे है। अगल-अगल थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 14 दोपहिया वाहन जब्त
किए गए हैं। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

आरोपी की पहचान की गई

थाने में प्रार्थिया निशा नत्थानी ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह चार जुलाई को स्कूटी से अपने नत्थानी बुटिक महावीर नगर गई थी। जहां किसी अज्ञात चोर द्वारा स्कूटी की चोरी कर लिया गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच
शुरू की। सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक मंगलवार को कोई व्यक्ति फल मंडी के पीछे सस्ते दाम में मोटर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की।
पूछ-ताछ में अपना नाम टोपेश्वर साहू उर्फ संजू निवासी अवंति विहार थाना खमहारडीह रायपुर और जितेंद्र निषाद निवासी बीएसयूपी कालोनी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर का बताया।

वाहनों को छुपा देते

दोनों आरोपित पिछले 5-6 महीनों से एक- साथ मिलकर न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र, रामसागरपारा, अवंति विहार जगन्नाथ मंदिर, बुढ़ातालाब रायपुर, मोवा पंडरी कपड़ा मार्केट, कटोरा तालाब के पास व अन्य जगहों से अपने पास रखे मास्टर
चाबी से वाहन चोरी करते थे। आरोपितों ने एक्टिवा,होंडा साइन,जुपिटर, एक्सेस, पल्सर, हीरो-होंडा स्प्लेंडर जैसे 2 वाहनों को चोरी करने के आरोप को स्वीकार किया हैं। जानकारी के मुताबिक चोरी के वाहन की वारदात को अंजाम देने के
के बाद सुरक्षित वाहनों को स्थान में छिपा देते थे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news