Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ में बढ़े सब्जियों के दाम, थाली से गायब आलू-प्याज

रायपुर : इन दिनों देश के लगभग शहरों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने से शहर वासियों के बजट बिगड़ गया है। वहीं आलू व प्याज के दाम 50 रूपये प्रति किलो पहुंच गया है। वहीं हरी सब्जियों में भिंडी, हरी मिर्च, परवल, करेला, शिमला मिर्च , गोभी समेत अन्य सब्जी के दाम 70 से 80 रूपये प्रति किलो बिक रहे हैं। इसके साथ टमाटर के भाव भी आसमान छूने में लगे हैं। इस बढ़ती महंगाई की वजह से प्रदेश वासियों को अधिक परेशान होना पड़ रहा है।

मानसून के कारण बढ़े दाम

बता दें कि प्रदेश के तमाम सब्जी विक्रेता का मानना है कि मानसून आने के बाद लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। बारिश में सब्जियां जल्द खराब हो रही है। इस वजह से मंडियों में सब्जी के आवक कम हो रही है और इसके दाम में काफी अधिक बढ़ोतरी हो रही है। मंडी में भी सब्जी विक्रेता काफी दामों में सब्जी खरीद रहे हैं। इस कारण से मंडी में पहुंच रहे लोग कम सब्जी खरीद कर वापस लौट जा रहे हैं।

अभी और बढ़ेगा दाम

वहीं कुछ विक्रेता का कहना है कि आगामी दिनों में सब्जियों के दाम और अधिक बढ़ सकते हैं। इनके दाम कब तक कम होंगे इसका कोई ठिकाना नहीं है। फिलहाल आलू-प्याज व टमाटर के दाम पिछले 15 दिनों में काफी अधिक बढ़ गए हैं। कुछ दिन पहले 40 रूपये प्रति किलो बिकने वाली फूलगोभी इन दिनों 80 से 100 रूपये किलो तक बिक रही है। वहीं 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 60 से 70 रूपये किलो में बिक रहा है। इस महंगाई के कारण लोग कम सब्जी खरीद रहे हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news