Tuesday, December 3, 2024

Bilaspur News: गाय के बछड़े पर कार चढ़ाने का वीडियो हुआ वायरल, आरोपी शेख शाहिद को किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से बीत मंगलवार को एक भयानक घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना में एक युवक ने एक पछड़े पर कार चढ़ा दी। युवक ने कार चढ़ाने के बाद कार को थोड़ा सा पीछे करके वापस से कार चढ़ा दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की

यह पूरी घटना एक सीसीटीवी फुटेज में रिकॉरड हो गई। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद गौ सेवकों व हिंदू संगठनों ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। पुलिस ने बछड़े पर कार चढ़ाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गाय पर कार चढ़ाने वाले युवक का नाम शेख शाहिद है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम धारा 4 और 10 और 429 के तहत शिकायत दर्ज की है। इस मामले के बाद गौ सेवक और हिंदू संगठन लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कार्रवाई न होने पर बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news