Sunday, November 3, 2024

CG Weather: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में होगी तेज बारिश

रायपुर : मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। आज मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं बुधवार से आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिलेगी।

बुधवार से अधिक बारिश की संभावना

प्रदेश भर में बारिश की गतिविधि कल यानी 26 जून से अधिक होने की संभावना है। दो दिनों तक बारिश की गतिविधि में ब्रेक लगने के कारण से राजधानी रायपुर में तेज धूप और उमस से लोग परेशान हो गए हैं। हालांकि बुधवार से राज्य में बारिश की गतिविधि बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। आज मंगलवार को राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

सोमवार को ऐसा रहा मौसम

सोमवार, 24 जून को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बलरामपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं सबसे कम न्यूनतम पारा नारायणपुर में 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी रायपुर में 35.6, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर और जगदलपुर में 33.4, दुर्ग में 35.02 और राजनांदगांव में 37 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा रिकॉर्ड हुआ है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news