रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव आने से पहले ही प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है.बता दें कि भाजपा के आठ कार्यकर्ताओं को हेट स्पीच मामले में पुलिस की तरफ से नोटिस मिला है. तभी से सत्ता पक्ष और विपक्ष जमकर एक- दूसरे पर रानजीति कर रहे हैं. आज यानी सोमवार को हेट स्पीच को लेकर भाजपा ने पलटवार करते हुए मोर्चा खोला (front opened) है. आज भाजपा दफ्तर एकात्म परिसर से सिविल लाइन (civil Line) थाने तक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया. वहीं पैदल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर कांग्रेस दफ्तर का पोस्टर लगाया।
आठ लोगों के खिलाफ शिकायत
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ का सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने एवं हेट स्पीच मामले में बीजेपी नेताओं ने सिविल लाइन थाने में आठ लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल (Nandkumar Baghel), मंत्री अमरजीत भगत (Amarjit Bhagat), मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma), कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह (RP Singh) ,धनंजय सिंह ठाकुर (Dhananjay Singh Thakur), विधायक शकुंतला साहू (Shakuntala Sahu), जयवर्धन बिस्सा(Jayawardhan Bissa) के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।
कार्रवाई की जाए…
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सोशल मीडिया पर सीएम भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल (Nandkumar Baghel), मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma), मंत्री अमरजीत भगत (Amarjit Bhagat), कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह (RP Singh) , धनंजय सिंह ठाकुर (Dhananjay Singh Thakur), विधायक शकुंतला साहू (Shakuntala Sahu), जयवर्धन बिस्सा (Jayawardhan Bissa) ने भाजपा नेताओं के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इन सभी नेताओं को नोटिस भेजकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।