Friday, November 22, 2024

26 जनवरी को तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकालेंगे छत्तीसगढ़ के किसान

रायपुर। न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी वाली कानून (MSP) को लेकर नए किसान आंदोलन की शुरुआत हो रही है। छत्तीसगढ़ के किसान इसको लेकर राज्यव्यापी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं।

MSP के विरोध में हो रही है रैली

छत्तीसगढ़ के किसान गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकालने वाले हैं। ये रैली न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी वाली कानून यानी एमएसपी के विरोध में होने वाला है। इस रैली को लेकर नवा रायपुर और राजिम में बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। किसानों का ऐसा कहना है कि एक साल तक दिल्ली में चले आंदोलन के बाद भी केंद्र सरकार ने आश्वासन देने के बाद इस पर कोई कदम नहीं उठाया है।

इनके आह्वान पर हो रही है रैली

गौरतलब है कि नवा रायपुर के किसानों की योजना NRDA क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली निकालने की है। इस रैली को कयाबांधा से सुबह 9 बजे से प्रस्तावित है। इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी गांवों के किसानों से ट्रैक्टर लेकर पहुचंने की अपील की गई है। राजिम इलाके में ये रैली कृषि उपज मंडी से निकलेगी और इसमें सभी प्रमुख मार्गों को कवर किया जाएगा। इस किसान रैली को दिल्ली के संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किया जा रहा है।

ऐसे किसानों को होगा लाभ

बता दें कि किसानों का कहना है कि, किसानों को अब सरकार से कर्जमाफी का झुनझुना नहीं चाहिए। अब यहां के किसानों को पूर्ण कर्ज मुक्ति चाहिए। ऐसा तभी संभव होगा जब किसानों को धान, गेंहूं, फल, दूध आदि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले। इस मूल्य की गणना भी स्वाधीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबित उत्पादन लागत से डेढ़ गुना से अधिक मिले ताकि किसानों को लाभ हो।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news