रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल ने आज सोमवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. रायपुर के पंडरी स्थित प्रगति मैदान में रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 117 करोड़ 61 लाख रूपये से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी. सीएम ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों से चर्चा की. इसके साथ ही 84 नये सफाई वाहन नगर निगम रायपुर को सौंपा. इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की. इसके साथ ही पेयजल, सड़क-यातायात, शहर सौदर्यीकरण, उपचार की बेहतर सुविधा से संबधिंत कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने रायपुर शहर में पांच सड़कों के सौदर्यीकरण एंव मल्टीलेवल पार्किग के पांचवें माले पर 500 सीटर बीपीओ (BPO) सेंटर की नींव रखी. इस सड़क की लागत 50 करोड़ रूपये और (BPO) सेंटर की 10 करोड़ है।
विकास कार्यों का भूमिपूजन
रिपोर्ट के अनुसार भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ईश्वरी दास ने अपने पुत्री को बीएससी पढ़ाने के लिए एक लाख चालीस लाख रुपये मुख्यमंत्री से मांग की. जिसे सीएम ने स्वीकार करते हुए बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए ज्योति साहू को एक लाख पच्चास हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ ही रायपुर में सड़क यातायात और युवाओं को रोजगार, पेयजल शहर सौंदर्यीकरण से लेकर उपचार की उत्तम सुविधा के साथ अन्य विकास कार्यों का भूमिपुजन और लोकार्पण किया।