Sunday, September 8, 2024

PM Modi 100 Day Agenda: रिजल्ट से पहले ‘मोदी सरकार’ आज लेंगे सात अलग-अलग बैठक

रायपुर : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब सात बैठक लेने वाले हैं। इस दौरान मोदी सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर काम की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वो पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ और देश भर में भीषण गर्मी के हालात की समीक्षा करेंगे। इसकी पुष्टि आधिकारिक सूत्रों द्वारा की गई है।

100 दिन के कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग्स के बाद पीएम मोदी नई सरकार के 100 दिन के कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबे मंथन सत्र में भी हिस्सा लेंगे। अधिकारियों के अनुसार सबसे पहली बैठक में पीएम मोदी पूर्वोत्तर में चक्रवात रेमल के बाद आई बाढ़ की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह देश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।

विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर मंथन

बता दें कि इस माह में विश्व पर्यावरण दिवस भी है. इसको लेकर पीएम मोदी बड़े पैमाने पर इस दिवस को मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। हालांकि चुनाव संपन्न होने के बाद लगभग ‘एक्जिट पोल’ में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा फिर से सत्ता में वापसी कर सकता है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news