Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CG Board Result : छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

CG Board Result : छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

रायपुर: आज 9 मई को प्रदेश भर के 10वीं, 12वीं के बच्चों का इंतजार खत्म हुआ है। अभी- अभी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने कक्षा 10 और 12 के नतीजे जारी कर दिया है। जशपुर की रहने वाली सिमरन शबबा ने 600 में 597 यानि 99.50 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है। दूसरे नंबर […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे जारी
  • May 9, 2024 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रायपुर: आज 9 मई को प्रदेश भर के 10वीं, 12वीं के बच्चों का इंतजार खत्म हुआ है। अभी- अभी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने कक्षा 10 और 12 के नतीजे जारी कर दिया है। जशपुर की रहने वाली सिमरन शबबा ने 600 में 597 यानि 99.50 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर गारियाबंद की होनिसा 98.83 फीसदी रहीं हैं। श्रेयांश कुमार यादव 98.33 फीसदी तीसरे नंबर पर रहे। जबकि चौथे पर क्रमश: राहुल 98.17 प्रतिशत, डॉली साहू, अंशिका, अर्पिता रहे हैं। 75.64% बच्चे 10वीं में पास हुए हैं तो 80.74 फीसदी बच्चे 12वीं में उत्तीर्ण हुए हैं।

ऐसे चेक करें परिणाम

आप आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर विजिट करें।

होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन के जरिए, ‘परीक्षा रिजल्ट 2024’ पर क्लिक करें।

‘सीजीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा रिजल्ट 2024’ या ‘सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा रिजल्ट 2024’ पर क्लिक करें।

अब, ‘मुख्य परीक्षा’ विकल्प पर क्लिक करें।

रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।

अब, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

3 लाख स्टूडेंट्स दिए एग्जाम

इस वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 03 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था और इस दौरान सभी बच्चों को परिणाम की घोषणा का इंतजार था। परिणाम की घोषणा के बाद, अब सभी स्टूडेंट्स अपने-अपने स्कूलों से अपनी मार्कशीट ले सकेंगे।

पिछले साल इतने बच्चों ने किया था पास

बता दें कि पिछले वर्ष कक्षा 10वीं में कुल उत्तीर्ण फीसदी 75.05 था। पंजीकृत स्टूडेंट्स की कुल संख्या 3,37,569 थी, जिनमें से 3,30,681 परीक्षा के लिए पहुंचे थे। कुल 2,47,721 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। परीक्षा पास करने वाले कुल स्टूडेंट्स में से 1,09,903 स्टूडेंट्स ने प्रथम रैंक, 1,19,901 छात्रों ने सेकंड पोजीशन और 17,914 छात्रों ने थर्ड पोजीशन हासिल की थी।

पिछले वर्षों में इस दिन जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट

2023 10 मई
2022 14 मई
2021 19 मई
2020 23 जून
2019 10 मई
2018 9 मई


Advertisement