Saturday, November 23, 2024

CBSE Result 2024: जल्द जारी किए जाएंगे सीबीएसई बोर्ड के परिणाम, इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

रायपुर। जल्द ही सीबीएसई बोर्ड के नतीजों (CBSE Result 2024) का इंतजार खत्म होने वाला है। बता दें कि जल्द ही दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट की घोषणा होगी। हालांकि नतीजों की तारीख को लेकर बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट मई महीने के मिड तक जारी किए जा सकते हैं। इसके लिए अभ्यार्थी समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें।

आवश्यक वेबसाइट

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद, इ वेबसाइट्स पर जाकर चेक किया जा सकता है। ये वेबसाइट्स हैं-

cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in.

इसके अलावा आप डिजिलॉकर और उमंग ऐप से भी रिजल्ट (CBSE Result 2024) देख सकेंगे। जिसके लिए digilocker.gov.in या results.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

पिछले साल कब घोषित हुआ था रिजल्ट

दरअसल, सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे एक साथ जारी होते हैं। हालांकि इस साल रिजल्ट का ऐलान कब किया जाएगा, इसके बारे में कोई ऑफिशियल सूचना अभी नहीं दी गई है। वहीं अगर बात करें बीते सालों में जारी हुए सीबीएसई रिजल्ट की बात करें तो- पिछले साल 2023 में 12 मई को सीबीएसी दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट घोषित किए गए थे। जबकि, 2022 में टर्म वन का 19 मार्च और टर्म टू का रिजल्ट 22 जुलाई को आया था। वहीं साल 2021 में 30 जुलाई, 2020 में 13 जुलाई, 2019 में 2 मई, 2018 में 26 मई, 2017 में 28 मई, 2016 में 21 मई, 2015 में 25 मई और साल 2014 में 20 मई को सीबीएसई का रिजल्ट जारी किया गया था।

कब हुआ था परीक्षा का आयोजन

इस साल सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी से अप्रैल के बीच किया गया था। जिसमें दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच हुई थी। वहीं बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच हुई थी। ऐसे में अब विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। जानकारी के अनुसार, हर बार की तरह इस बार भी सीबीएसई के नतीजे मई के मध्य में घोषित किए जा सकते हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news