Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़ में 3000 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं हुई प्रभावित

रायपुर। 3000 जूनियर डॉक्टर गुरूवार (19 जनवरी ) से हड़ताल पर रहने वाले है । बता दें , एम्स की तर्ज पर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने दोगुनी छात्रवृत्ति देने की मांग कर रहे है। रिपोर्ट के अनुसार , सुबह आठ बजे से धरना-प्रदर्शन के जरिए जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। जूनियर डॉक्टर्स ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के मुकाबले दूसरे राज्यों में जूनियर डॉक्टर्स को अधिक छात्रवृत्ति मिल रही है। इसके अलावा डॉक्टर्स की इस हड़ताल की वजह से अंबेडकर अस्पताल में व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बानी हुई है । जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से अस्‍पताल की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित होने वाली है।

ये है पूरा मामला

बता दें , जूनियरडॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. प्रेम चौधरी, डा. अमन अग्रवाल, डा. मुरारी कुमार साहू, डा. आयुष वर्मा, डा. राम प्रसाद, डा. एम मनीष, डा. विपीन कुमार लहरे, डा. अविनाश कुशवाहा, डा. हिमांशु सिन्हा ने कहा कि शिष्यावृत्ति बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले दो वर्षों से लगातार प्रशासन से मांग की जा रही है । हालंकि सिर्फ आश्वासन के अलावा उनको कुछ नहीं मिला है। तो वहीं पिछले चार वर्षों से जूनियर डॉक्टर के मानदेय में कोई भी प्रकार वृद्धि नहीं हुई है। जूनियर डॉक्टर्स ने बताया है कि अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ की तुलना में अधिक शिष्यावृत्ति दिया जा रहा है। उनका कहना था की सरकार यहां भी शिष्यावृत्ति में उनके लिए बढ़ोतरी करे। गौरतलब है कि डॉक्टर प्रेम चौधरी, सचिव डॉक्टर अमन अग्रवाल ने कहा कि जब तक शिष्यावृत्ति नहीं बढ़ाई जाती है, हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।

चिकित्सक – वर्तमान मांग

इंटर्न – 12,000 23,872

स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – 53,000 95,488

स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष – 56,000 98382

स्नातकोत्तर तृतीय वर्ष – 59,000 1,01,274

बांड वाले चिकित्सक- 55,000 1,14,552

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news