Monday, November 25, 2024

छत्तीसगढः गारियाबंद में कोराना विस्फोट, 39 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत

रायपुर। गारियाबंद जिले में कोरोना ने कहर मचा दिया है. बता दें कि यहां एक ह़ॉस्टल में 24 घटें में 39 छात्राएं के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले के साथ पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मैनपुर के आश्रम नें 24 बच्चें कोरोना संक्रमित पाए गए है. इसके साथ ही कुछ दुरी पर हरदीभाठा गांव में 15 बच्चें कोरोना पॉजिटिव मिले है. जबकि शुक्रवार को दो की मौत हुई है. एक ही दिन में भारी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने से प्रदेश के लोगों और स्वास्थ्य विभाग में चिंता का विषय हो गया है।

कोराना टेस्टिंग शुरु

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अन्य बच्चों की कोरोना टेस्टिंग शुरु कर दी है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने लगभग पांच हजार सैंपल की जांच की है, जिसमें 370 लोग कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है. वहींं विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित की औसत दर अब 7.5 प्रतिशत बढ़कर हो गई है. बता दें कि शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की रायपुर में है. जहां पिछले 24 घटों में 41 नए मरीज मिले है।

इन जिलों में नए कोरोना मरीज

सरगुजा में 23, महासमुंद में 13, कोरबा में 07, गौरेला-पैंड्रा-मरवाही में 03, सुरजपुर में 26, बेमेतरा में 16, बलरामपुर में 08, दंतेवाड़ा में 04, राजनांदगांव में 26, धमतरी में 20, रायगढ़ में 09, बालौद में 04, नारायणपुर में 02, जशपुर में 04, जांजगीर चांपा में 07, बलौदा बाजार में 11, कांकेर में 14, गारियाबंद मेंं 39, बीजापुर में 13, मुंगेली में 02, कोरिया में 18, बिलासपुर में 34, दुर्ग में 29 नए मरीज मिले है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news