Saturday, November 2, 2024

महानदी में हादसा: श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलटी, CM साय ने जताया दुःख

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिसा के महानदी घाट में शुक्रवार की दोपहर एक बड़ी घटना हुई है। महानदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने की ख़बर है। नाव में करीब 40 से अधिक श्रद्धालुओं सवार थे, जिसमें कई लोग नदी में डूब गए, तो कई की जान जाने की ख़बर हैं। हालांकि अभी भी कई लोगों के लापता होने की जानकरी सामने आ रही है। रेस्क्यू टीम की तलाशी जारी है।

मुख्यमंत्री की तरफ से मिलेगी सहायता राशि

बता दें कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच बड़ा हादसा शुक्रवार दोपहर को हुआ है। ओडिशा के झारसागुड़ा में चालीस से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर जा रही नाव महानदी में पलट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में पांच से अधिक लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोगों की लापता होने की ख़बर है। हालांकि महानदी में तेज लहरों के कारण रेस्क्यू टीम को रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जान गवानें वालों के परिजनों को चार लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।

हानदी में घूमने के दौरान पलटी नाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 40 से अधिक लोग ओडिसा के पंचगांव में स्थित पथरसेनी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। जहां महानदी में घूमने के दौरान नाव पलट गई और इस घटना से अफरा-तफरी की स्थिति बनी। बताया गया है कि घटना के दौरान नाव में 40 से अधिक लोग सवार थे, जिसमे अभी तक कई लोगों की मौत की खबर तो कई लोगों की लापता होने की जानकारी है। हालंकि वहां मौजूद मछुआरों ने कई लोगों को बचा लिया हैं। अभी रेस्क्यू जारी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news