रायपुर: देश भर में आज 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। ऐसे में प्रदेश के एक सीट बस्तर पर वोटिंग हो रही है। बस्तर सीट पर तीन बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच में करवाया जा रहा है। (CG Lok Sabha) अभी तक यानी 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। बस्तर में 9 बजे 12.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत (11 बजे)
दंतेवाड़ा में 27.05%
नारायणपुर में 27.80%
बस्तर में 35.78%
बीजापुर में 17.11%
कोंडागांव में 35.51%
कोंटा में 15.42%
चित्रकोट में 35.81%
जगदलपुर में 29.40%
9 बजे तक 12.2 प्रतिशत मतदान
कोंडागांव में 11.50%
नारायणपुर में 13.49%
बस्तर में 17.50%
बीजापुर में 7.08 %
कोंटा में 6.70%
चित्रकोट में 10.27%
जगदलपुर में 14.53%
दंतेवाड़ा में 14.34%
डिप्टी सीएम ने लोगों से की वोटिंग की अपील
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वोटिंग के दौरान जनता से कहा कि बस्तर में आज पहले फेज की वोटिंग जारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बस्तर संसदीय क्षेत्र के सभी वोटर्स से वोट डालने की अपील करता हूं। बस्तर में वोटिंग फीसदी 100% पहुंचना चाहिए।