Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़ः सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र खतरे में है

रायपुर। आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. जिस कारण से लोकतंत्र आज खतरे में है.

हमारा व्यवहार गलत नहीं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि जब देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था. तो बाबा साहेब लोगों को अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. ताकि दबे कुचले समाज को अपना अधिकार मिल सके. सीएम ने बताया कि बाबा साहेब ने यह अनुभव किया था कि शिक्षा ही भारतीय समाज की सबसे बड़ी कमजोरी है. इसलिए उन्होंने समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को शिक्षित और एक- साथ मिलकर संघर्ष करने का विचार दिए. उन्होंने भारतीय दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि हम पूरे दुनिया को अपना परिवार मानते हैं. लेकिन हमारे समाज में लोगों के साथ समानता का व्यवहार की जगह भेद -भाव किया जाता है. वैचारिक दृष्टि से हम बहुत बड़े हैं, लेकिन हमारा व्यवहार गलत नहीं है. सीएम ने कहा कि बाबा साहेब के साथ देश के अनेक महापुरूषों ने भारतीय समाज की इस बुराई को अनुभव किया और इसका विरोध कर लड़ाई भी लड़ी।

ये सभी कार्य स्वीकृत


कार्यक्रम के समय आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष सीएम की तरफ से अंबेडकर जयंती के अवसर पर की गई घोषणा के अनुसार कार्यों को स्वीकृति मिल गई है. इन कार्यों की स्वीकृति पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया गया. मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष देवेन्द्रनगर स्थित बौद्ध विहार में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की राशी देने और मंगल भवन निर्माण के लिये पच्चास (50) लाख रूपये और अंबेडकर चौक में नगर निगम ने बाबा साहेब की बीस (20) फीट ऊंची नई प्रतिमा स्थापित करने की ऐलान की थी. ये सभी कार्य स्वीकृत हो गए हैं।

ये रहे उपस्थित


इस अवसर पर रायपुर नगर पालिका निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष केपी खांडे, जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news