Wednesday, October 30, 2024

Bijapur Encounter : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, इतने हुए ढ़ेर, आपराधिक हथियार बरामद

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीजापुर के कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में मंगलवार से पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में आज सुबह तीन नकसली ढ़ेर हुए और पुलिस को कई आपराधिक हथियार भी बरामद हुए हैं।

बीजापुर SP ने कि मामले की पुष्टि

पिछले दिन बीजापुर के कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने एक बड़ा एनकाउंटर शुरू किया। वहीं तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच यह मुठभेड़ हुई है . इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की जान जाने की ख़बर सामने आ रही है। घटना स्थल से पुलिस ने कई आपराधिक हथियार बरामद किए हैं। हथियार में एक LMG और एक AK 47 समेत कई हथियार शामिल है। छत्तीसगढ़ की बीजापुर पुलिस और ग्रेहाउंड की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया। इस मामले की जानकारी बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने दी है. बताया गया है कि यह पूरा मामला उसूर थाना क्षेत्र का है.

ढ़ेर नक्सलियों का बढ़ सकता है आंकड़ा

वहीं शुक्रवार 5 अप्रैल देर रात फोर्स नक्सलियों के सेंटर पॉइंट में पहुंच गई और सभी तरफ से नक्सलियों को घेर लिया गया. जिसके बाद आज शनिवार सुबह नक्सलियों की जवानों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना सामने आई है. हालांकि ये नंबर और भी अधिक हो सकता है. पुलिस फोर्स की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है।

पहले भी हुए थे कई ऐसे हमले

दरभा के भरे बाजार में नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने CAF कैंप के कंपनी कमांडर पर टंगिया से हमला किया था। इस कड़ी में कमांडर की जान चली गई थी। घटना के बाद से बाजार में अफरा तफरी शुरू भी हुई। लोगों के बीच डर का माहौल देखा गया। वहीं नक्सली इस वारदात को अंजाम दे कर भाग गया। यह मामला गत रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुआ। बता दें, वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से नौ दो ग्यारह हो गए थे।

24 फरवरी को भी हुई ऐसी ही घटना

शनिवार यानी 24 फरवरी को भी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी। DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news