रायपुर : लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है। इस बीच कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने PM मोदी को लकेर कहा था कि मुझे कोई ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी की सिर फोड़ दें। अब ऐसे विवादित बयान को लेकर चरणदास महंत पर मामला दर्ज किया गया है।
विवादित बयान को लेकर दर्ज हुई FIR
बता दें कि आम चुनाव बेहद करीब है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी पारा तेज हो गई है. लगातार आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. वहीं राजनांदगांव में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री मोदी के लिए विवादित बयान के बाद पूरे छत्तीसगढ़ सहित देश में सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो रही है. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी भी लगातार शिकायत कर रही थी. हालांकि शुक्रवार यानी 5 अप्रैल को राजनांदगांव के कोतवाली थाने में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के खिलाफ FIR दर्ज हुई। FIR में धारा 506 के तहत शिकायत दर्ज की गई। इसके साथ पूरे मामले की जांच जारी है. बता दें कि चरण दास महंत कुछ दिन पहले ही एक जनसभा में प्रधानमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया था.
आईपीसी धारा 506 के तहत अपराध दर्ज
चरण दास महंत द्वारा बयान देने के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई थी. वहीं कोतवाली थाना पुलिस में इस मामले को लेकर शुक्रवार को शिकायत दर्ज की है. राजनांदगांव CSP पुष्पेंद्र नायक ने इस मामले में बताया कि निर्वाचन आयोग से यहां रैली हुई थी, जहां चरणदास महंत के ऊपर आरोप लगा था, इस मामले में पूरी जांच RO द्वारा की गई. जांच रिपोर्ट आने के बाद आईपीसी धारा 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानें चरण दास महंत ने क्या कहा ?
2 अप्रैल को शहर के स्टेट स्कूल मैदान में एक जनसभा आयोजित की गई थी। जहां नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत शामिल हुए थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कथित तौर पर एक विवादित बयान दिया गया था. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा था कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए. मुड़( सिर ) फोड़ने वाला आदमी चाहिए और ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं. देवेंद्र यादव हो सकते हैं. इन्हें जीताकर दिल्ली भेजिए और अन्य बयान दिए गए थे जिसके बाद सियासी पारा तेज हो गई है. वहीं अब इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है.