रायपुर। लोकसभा चुनाव नजदीक है। प्रदेश में सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान तीन फेज में होंगे। ऐसे में बसपा ने आज मंगलवार को 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुखिया भूपेश बघेल के खिलाफ देवलाल सोनवंशी को चुनावी मैदान में उतारा है।
इन तीन सीटों पर हुई नामों की घोषणा
आज मंगलवार को प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। BSP ने राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ देवलाल सोनवंशी को चुनावी मैदान में उतारा है, हालांकि इस सीट से भाजपा की तरफ से वर्तमान MLA संतोष पांडे उम्मीदवार हैं.
इन्हें मिला मौका
BSP ने राजनांदगांव से देवलाल सोनवंशी के अलावा महासमुंद से बसंत सिन्हा को मैदान में उतरने का मौका दिया है। कांकेर सीट से तिलकराम मरकाम को उम्मीदवार बनाया गया है. छत्तीसगढ़ BSP के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने आज मंगलवार को तीन प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इससे पहले BSP ने जांजगीर-चांपा और बस्तर से भी उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
अब तक बसपा ने की पांच सीटों पर ऐलान
बसपा से उम्मीदवार घोषणा होने के बाद अब राजनांदगांव हॉट सीट में शामिल हो गया है। इस सीट पर बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला अधिक रोमांचक होने जा रहा है। इस सीट पर कांग्रेस से घोषित उम्मीदवार प्रदेश के पूर्व मुखिया भूपेश बघेल के खिलाफ बसपा से उम्मीदवार घोषित देवलाल सोनवंशी के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है. राजनांदगांव सीट को OBC का गढ़ माना जाता है। ऐसे में बसपा उम्मीदवार पर सबकी नजरें टिकी होगी। बता दें कि बसपा अभी तक छत्तीसगढ़ में पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। BSP अब तक राजनांदगांव, बस्तर , कांकेर, महासमुंद और जांजगीर-चांपा में उम्मीदवार उतार चुकी है।