Thursday, November 21, 2024

CG News : AICC सदस्य ने प्रदेश कमेटी में गबन को लेकर लिखा दीपक बैज को पत्र…जानें क्या है पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी के कोष का 5 करोड़ 89 लाख रुपए गबन करने का आरोप AICC सदस्य अरुण सिंह सिसोदिया ने रामगोपाल अग्रवाल एंड गुप्र पर लगाया है. बता दें कि सिसोदिया ने दीपक बैज को पत्र लिखते हुए यह आरोप लगाया है। अरुण सिंह सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल द्वारा अपने मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनितिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड़ 89 लाख रुपए बिना प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रभारी महामंत्री की जानकारी व अनुमति के भुगतान किया गया जबकि कोषाध्यक्ष को कार्यादेश जारी करने अनुमति नहीं और पार्टी बायलोज के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी में प्रस्ताव लाकर पास करना आवश्यक है और प्रदेश अध्यक्ष के नोट शीट ऐप्रूवल लिया जाना जरूरी है।

सिसोदिया ने पत्र में आगे लिखा…

AICC सदस्य सिसोदिया ने अपने पत्र में आगे लिखा कि सरकार आने के बाद भी संगठन को किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहयोग नहीं दिया जाता था। हमारे द्वारा कई बार बैठक में और प्रभारी कुमारी सैलजा से अनुरोध व मांग करने के बावजूद ब्लाक अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष को 5-10 हजार मासिक संगठन के कार्य करने नहीं दिया गया पर अपने परिवार के लोगों को एक कमरे में बैठकर कार्यादेश व गवाह निजी लोगों को बनाकर भुगतान कर दिया गया, साथ ही जो रकम 10 लाख 6 लाख व 3 लाख यानी 19 लाख प्रति माह मुगतान किया गया वो वर्तमान में 10 गुना है यानी प्रति माह 20 लोगो की टीम 3 लाख में कार्य कर रही है जैसा की आपको पूर्ण विदित है।

दीपक बैज से कि ये मांग

इसके साथ ही AICC सदस्य सिसोदिया ने दीपक बैज से मांग भी की है। उन्होंने मांग करते हुए लिखा कि 5 साल में ही सरकार और संगठन में मनमानी करने वाले गिरोह को पार्टी से बाहर किया जाए व हार के जिम्मेदार लोगों को सक्रिय राजनीति व पार्टी से दूर रखा जाए तभी पार्टी का उत्थान संभव है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news