Monday, November 25, 2024

Bilaspur Railway News: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बदला 12 रेलवे स्टेशनों में समय

रायपुर। प्रदेश में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) व आगरा रेल मंडल के अंतर्गत 12 रेलवे स्टेशनों की समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जिन स्टेशनों में आगमन व प्रस्थान का समय बदला गया है।

ट्रेनो का बदला गया समय

बता दें, पहला नाम आगरा रेलवे स्टेशन का है। यह ट्रेन अब 8:40 बजे पहुंचे 8:25 बजे रवाना होगी। इसी तरह धौलपुर जंक्शन में 9:58 बजे, ग्वालियर 10:52 बजे, मुरैना में 10:21 बजे, डबरा 11:28 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 13:20 बजे, दतिया 12:22 बजे, बबीना 13:51 बजे और बसई रेलवे स्टेशन में 14:04 बजे पहुंचेगी। वहीं तालबेहट, ललितपुर और धौर्रा रेलवे स्टेशन में भी बदले समय पर पहुंचेगी। बाक्स- साउथ बिहार एक्सप्रेस का सोनुआ रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव रेलवे ने 13287/13288 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया जा रहा है। 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस सोनुआ रेलवे स्टेशन में 16:46 बजे पहुंचकर 16:47 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में आरा से रवाना होने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का सोनुआ रेलवे स्टेशन में 09:28 बजे पहुंचकर 09:29 बजे रवाना होगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news