Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः बिरनपुर हिंसा मामले में 10 हजार का इनाम, गुप्त रखा जाएगा नाम

रायपुर। बेमेतरा हिंसा मामले में पुलिस ने आरोपियों पर इनाम रखा है. बता दें कि बिरनपुर गांव में कुछ दिन पहले दो लोगों की हत्या की गई थी. वहीं हत्या से संबधिंत कोई सूचना देने वाले को दस हजार रुपये का इनाम मिलेगा. इनाम देने की बेमेतरा पुलिस अधीक्षक (SP) आई कल्याण एलेसेला ने घोषणा की है।

गुप्त रखा जाएगा नाम

जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले बिरनपुर गांव में पिता-पुत्र की हत्या की गई थी. जिसके बाद से आसपास के इलाकों भय का महौल बना हुआ है. बता दें कि साजा थाने के अंतगर्त शक्ति घाट इलाके के रहने वाले रहीम मोहम्मद और उनके बेटे इदुल मोहम्मद के लाश मिले थे. जहां पुलिस ने हत्या मामले में अज्ञात लोगों पर शिकायत दर्ज किया इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी. लेकिन इस मामले में किसी प्रकार का कोई सूचना पुलिस को हाथ नहीं लगी. इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए बेमेतरा जिले के एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने आरोपियों की जानकारी देने पर दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

अभी तक कोई सूचना नहीं

बिरनपुर में हत्या के मामले में साजा थाने में छह एफआईआर दर्ज की गयी है. हालांकि पुलिस से पता चला है कि साहू की हत्या मामले के अलावा किसी भी मामले में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है, और ना ही अभी तक किसी की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साहू की हत्या मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल बेमेतरा पुलिस अधिक्षक ने पिता-पुत्र के हत्या में सूचना देने वाले को दस हजार इनाम देने की ऐलान किया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम किसी से या कहीं भी बताया नहीं जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news