रायपुर। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। ऐसे में लोकसभा चुनाव का शंखनाद भाजपा ने शनिवार यानी 2 मार्च को कर दिया है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। शनिवार को हुई लिस्ट जारी लोकसभा चुनाव 2024 का श्री गणेश भाजपा ने की है। पार्टी ने शनिवार को […]
रायपुर। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। ऐसे में लोकसभा चुनाव का शंखनाद भाजपा ने शनिवार यानी 2 मार्च को कर दिया है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है।
लोकसभा चुनाव 2024 का श्री गणेश भाजपा ने की है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का एलान किया है। वहीं पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है।
रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल, मौजूदा रायपुर दक्षिण विधायक
दुर्ग – विजय बघेल, मौजूदा सांसद
महासमुंद- रूपकुमारी चौधरी
बस्तर- महेश कश्यप
कांकेर- भोजराज नाग
राजनांदगांव- संतोष पांडेय, मौजूदा सांसद
कोरबा- सरोज पांडेय
सरगुजा – चिंतामणि महाराज
रायगढ़- राधेश्याम राठिया
बिलासपुर- तोखन साहू
जांजगीर-चांपा- कमलेश जांगड़े
बता दें कि दिल्ली में 29 फरवरी देर रात बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ CM, उत्तर प्रदेश CM, राजस्थान CM, मध्यप्रदेश CM समेत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहें। खास बात हैं कि इस मीटिंग को आगामी लोकसभा चुनाव के तौर पर अति खास बताया गया। चार घंटे तक चली इस मीटिंग में लोकसभा के 155 सीटों पर चर्चा हुई है। CEC मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री निवास पर 6 घंटे तक बैठक चली, इसमें 21 राज्यों की 300 सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया गया।
भाजपा आलाकमान ने इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का प्लान तैयार किया है। बता दें कि सभी 11 सीटों को लिए सामाजिक, जातिगत और भौगोलिक समीकरण को ध्यान में रखकर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।