Tuesday, September 17, 2024

Train Cancelled : यात्रीगण अटेंशन प्लीज, कैंसिल हुई 2 बड़ी ट्रेन, इन ट्रेनों का भी बदला रूट… जानें ताजा अपडेट

रायपुर। देश भर में ट्रेन रद्द का सिलसिला जारी है। ऐसे में पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल के पार्वतीपुरम एवं गुमड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य चल रहा है। इस कारण 3 से 5 मार्च तक नॉन-इंटरलाकिंग का कार्य भी होना है। इस दौरान दो ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं एक ट्रेन का संचालन देर से होगी, इसके साथ ही 6 ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 29 फरवरी से 05 मार्च तक रद्द।
  • विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 29 फरवरी से 05 मार्च तक रद्द।

ये गाडियां चलेगी देरी से –

विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक 03 मार्च को टर्मिनस एक्सप्रेस 5:30 घंटे की देरी से चलेगी।

ये परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेनें –

  • विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुव्वाडा-विजवाड़ा-बल्हारशाह के रास्ते से 29 फरवरी, 02, 03 एवं 05 मार्च को रवाना होगी।
  • निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस बल्हारशाह- विजवाड़ा- दुव्वाडा- रोड़ के रास्ते से 29 फरवरी, 01, 02 एवं 04 मार्च को रवाना होगी।
  • पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस खुर्दा रोड-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते से 29 फरवरी, 01, 02 एवं 05 मार्च को रवाना होगी।
  • अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड के रास्ते 29 फरवरी, 02, 03 एवं 04 मार्च को चलेगी।
  • गांधीधाम से रवाना होने वाली गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस खुर्दा रोड-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते 28 फरवरी को रवाना होगी।
  • पुरी से चलने वाली पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड के रास्ते 03 मार्च को चलेगी।
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news