Monday, November 25, 2024

CG Police Recruitment 2024: पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से कॉन्स्टेबल के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती चल रही थी जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। जो अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक इस भर्ती में शामिल नहीं हो सकते हैं उनके लिए एक और मौका है। अभ्यर्थी सीजी कॉन्स्टेबल पदों पर अब 6 मार्च 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, cgpolice.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन ऐसे करें

भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

अब यहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करें।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

आखिरी में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

भर्ती विवरण

बता दें, इस भर्ती के माध्यम से 6,000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से आरक्षक संवर्ग में जिला पुलिस बल के लिए 5967 पदों तथा सशस्त्र बल के लिए 133 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news