Sunday, January 19, 2025

कैटरिंग की दुकान में लगी आग, 6 सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार को एक कैटरिंग की दुकान में अचानक से आग लग गई। आग की वजह से कैटरिगं में रखे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।

किसी तरह की जान हानि नहीं

इस घटना में एक के बाद एक कुल 6 सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। इससे आसपास की दुकानों में आग फैल गई। गरीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जान हानि की खबर सामने नहीं आई है।

महादेव कैटर्स में लगी आग

जानकारी के मुताबिक भिलाई कैम्प 2 के बैकुंठ धाम जेपी नगर चौक पर महादेव कैटर्स नाम की दुकान है। जहां शाम लगभग 6 बजे दुकान में रखे एलपीजी गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। इस घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। आग की इतनी विकराल थी कि दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग डेढ़ घंटे बाद आग को नियंत्रित किया गया।

10 लाख का सामान जला

कैटरिंग दुकान के मालिक गौरव केसरवानी ने बताया कि दिल्ली से कैटरिंग का सामान मंगवाया था। यह सामान 10 लाख से ज्यादा का था। इस आगजनी में सारा सामान जलकर राख हो गया। कैटरिंग दुकान के भीतर कुल 10 सिलेंडर रखे थे, जिनमें से 6 सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दुकान में काम किया जा रहा था, लेकिन राहत की बात है कि कोई भी व्यक्ति हादसे का शिकार नहीं हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news