रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को एक बार फिर आईईडी विस्फोट का मामला सामने आया है। यहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महादेव घाट इलाके में नक्सलियों ने पहले से ही आईईडी लगा रखा था। गश्त के दौरान एक जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।
पुलिस अधिकारी का बयान
इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया है कि नक्सलियों ने इस वारदात को महादेव घाट क्षेत्र में अंजाम दिया है। उन्होंने आगे बताया कि आज सुबह CRPF की 196वीं बटालियन की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर थी। इस दौरान एक जवान का पैर IED पर पड़ गया, जिससे मौके पर विस्फोट हुआ। घायल जवान को इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
6 जनवरी को आठ जवान हुए थे शहीद
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पड़ोसी नारायणपुर जिले में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटों में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे। वहीं 6 जनवरी को बीजापुर में ही नक्सलियों ने जवानों की गाड़ियों को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया था, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।