Wednesday, January 8, 2025

Breaking News: नक्सलियों ने जवानों की गाड़ियों पर किया हमला, 7 जवान शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों से भरी बोलेरो पिकअप को आईईडी ब्लास्ट में उड़ा दिया। इस घटना में 7 जवानों के शहीद होने सूचना मिली है। बता दें कि जवान मुठभेड़ के बाद से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया।

पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक डीआरजी के जवान नारायणपुर में मुठभेड़ के बाद अपने कैंप वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बेदरे और करकेली के पास मुख्य सड़क पर नक्सलियों ने पिकअप की गाड़ियों पर धमाका कर दिया। इस घटना में जवानों के वाहन के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दंतेवाड़ा में अप्रैल 2010 में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन को आईईडी बम से उड़ा दिया था। इस घटना में 75 जवान शहीद हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जवानों की एक टीम को रवाना किया

हो रही कार्रवाई का बदला लेने के लिए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों द्वारा वाहन को आईईडी से उड़ाने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल की एक टीम मौके लिए भेज दी गई है। कई बार देखने में आया है कि नक्सली आईईडी धमाके के बाद फायरिंग भी करते हैं, लेकिन इस घटना में अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news