रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. अब सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जायेगा. मुकेश हत्याकांड में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में SIT टीम गठित कर आगे की जांच की जा रही है.
पत्रकार सुरक्षा कानून लाएंगे
मीडिया से बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, ”निश्चित तौर पर हमारी सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है. हम पत्रकार सुरक्षा कानून भी लाएंगे, लेकिन राज्य और देश जानता है कि सरकार ने कितनी तेजी से काम किया है.” इस घटना को लेकर SIT टीम का गठन किया गया है।
सेप्टिक टैंक से मिला शव
बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक से बरामद होने के बाद प्रदेश भर में आक्रोश का माहौल है। 1 जनवरी के बाद मुकेश नजर नहीं आया। आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। इस हत्याकांड पर बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया था कि मुकेश चंद्राकर के बॉडी पर कई जगह चोट के निशान थे. उनके सिर, छाती, पेट सहित कई जगहों पर रॉड से हमला किया गया। पत्रकार मुकेश के शव को सेप्टिक टैंक में डालकर छोड़ दिया गया था.
2026 तक नक्सलवाद खत्म कर देंगे
मीडिया से बात करते हुए सीएम साय ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी बात की और कहा कि हमारी सरकार और सुरक्षा बल एक साल से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं. अमित शाह जी का संकल्प है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। डबल इंजन सरकार का लाभ हमें मिल रहा है, उनका संकल्प पूरा होगा।