रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में बड़े स्तर पर धांधली करने का मामला सामने आया है। यह योजना महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस योजना के नाम पर संबंधित लोगों ने धांधली की हैं।
लाभार्थियों को दस्तावेज देने होते है
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जहां महतारी वंदन की राशि सन्नी लियोनी के नाम पर हर महीने 1000 रुपए जमा हो रही है। उनके पति का नाम जॉनी सिंस बताया गया है। बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत शादीशुदा या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है उनको छत्तीसगढ़ सरकार हर महीने 1000 रुपए देगी। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थियों से उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है। जिसको वेरिफिकेशन करने के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा सहमति दी जाती है।
बस्तर जिले में यह घटना घटी है
इन सबके बाद भी प्रदेश के बस्तर जिले में घटना घटी है। जहां सनी लियोन के नाम पर हर महीने 1000 रुपए खाते में जमा किए जा रहे थे। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इसकी जांच की। यह पाया कि उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर में महतारी वंदन योजना की वेबसाइट पर सनी लियोनी का नाम सही में दर्ज है, लेकिन उस नाम के पीछे की सच्चाई क्या है। उसके पीछे किसका आधार कार्ड है? बैंक पासबुक किसका है?
मामला चर्चा का विषय बना है
किस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने फॉर्म भरा है और किस सुपरवाइजर ने इसे अप्रूवल दिया है। यह जांच का विषय है, अब वास्तविक स्थिति क्या है इसकी जानकारी तो जांच के बाद ही सामने आएगी। बता दें कि सनी लियोन और जॉनी सिंस विदेशों के फेमस पोर्न स्टार हैं। जिसके कारण उनके नाम को देखकर यह चर्चा का विषय बना हुआ है।