रायपुर। नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जवान कच्चपाल से तोके सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा का काम कर रहे थे। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। यह घटना कोहकामेटा थाना इलाके में घटी है। एसपी प्रभात कुमार ने इस घटना की पुष्टी की है।