Sunday, December 22, 2024

Constable: कॉन्स्टेबल ने युवती को शादी का झांसा देकर बनाया शिकार, कई बार किया दुष्कर्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शादीशुदा आरक्षक ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ रेप किया है। पीड़ित ने कॉन्स्टेबल की पत्नी को इसकी जानकारी दी, तो उसने इस बात को किसी से ना बताने की बात कही, लेकिन आरक्षक के शोषण और धमकियों से परेशान होकर उसने थाने में केस दर्ज कराया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए

पीड़िता ने मामले की शिकायत करने के लिए साल 2022 में रायगढ़ सिटी कोतवाली पहुंची थी। वहां उसकी मुलाकात आरक्षक शशिकांत चौहान से हुई। पहली मुलाकात में ही शशिकांत ने पीड़िता से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों के बीच वॉट्सऐप पर बातचीत होने लगी। जिसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और मुलाकात होने लगी। 27 नवबंर 2022 को दोनों होटल में मिले, तो आरक्षक शशिकांत ने उसे प्रपोज कर दिया। जब युवती ने उसे मना किया, तो उसकी बातों को अनसुना कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।

शादी का झांसा देकर फंसाया

पीड़िता ने बताया कि जब वह रोने लगी तो कॉन्स्टेबल शशिकांत ने उससे शादी करने की बात कहकर फंसा लिया। इसके बाद पीड़िता से अलग-अलग जगहों पर मिलना शुरू कर दिया। साथ ही आरक्षक शारीरिक संबंध बनाता रहा। शशिकांत ने अगस्त 2024 में उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा और इस बारे में किसी को बताने से मना किया। एक दिन शराब के नशे में कॉन्स्टेबल ने उसे बताया कि, वो शादीशुदा है और उसकी 6 साल की बेटी भी है।

मामले के बारे में ना बताए

जिसके बाद पीड़िता ने कॉन्स्टेबल की पत्नी से संपर्क किया और उसकी हरकतों के बारे में बताया। जिस पर उसकी पत्नी ने उसे किसी युवती से इस मामले को दबाने को कहा। साथ ही यह कहा कि इस बारे में किसी को भी ना बताए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news