Thursday, December 12, 2024

Cheated: पैसे डबल करने का लालच देकर ठगे लाखों रुपए, दबाव डालने पर दी आत्महत्या करने की सलाह

रायपुर। गुरुद्वारा के सेवादार ने भूत-प्रेत का डर दिखाकर और स्टॉक मार्केट लालच देकर कई व्यापारियों से पैसे ठगे। व्यापारियों के बच्चों से भी लाखों रुपए हड़पे गए। जिसके बाद बचने के लिए आरोपी ने पीड़ितों को आत्महत्या करने की सलाह दी। पीड़ितों ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

महिला से सोने के जेवर की मांग की

चकरभाठा के स्थानीय व्यवसायी सुमित वलेचा ने बताया कि उसकी पत्नी को गुरुद्वारे का सेवादार बहन बोलता था। उसकी पत्नी सेवादार को अपना भाई मानती थी। सेवादार ने उनकी पत्नी को परेशानी में होने की बात कहकर पैसों की मांग की। महिला ने जब सेवादार को पैसे देने से इंकार करते हुए कहा कि उसके पास सोने के गहने है। इस पर दीपक ने महिला से जेवर की मांग कर दी। साथ ही मैसेज को मोबाइल से डिलीट करने कहा।

जेवर लौटाने की बात टालने लगा

महिला मैसेज को डिलीट नहीं कर पाई और उस मैसेज को उसके पति ने देख लिया। जब उसने इस बारे में अपनी पत्नी से पूछा तो उसने सारी बात बताई। जिसके बाद महिला ने सेवादार दीपक को सारे जेवर दे दिए। जिस पर सेवादार ने कहा कि वह जल्द ही पैसे और जेवर लौटा देगा। कुछ समय होने के बाद वह जेवर लौटाने को लेकर टालमटोल करने लगा। बाद में पैसे वापस करने की बात से पीछे हट गया। विनोद चावलानी ने भी ठगी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि राजा जज्ञानी उनका दोस्त है।

रितिक हिरवानी के साथ भी हुई ठगी

राजा उन्हें मिलने के लिए गुरुद्वारे बुलाता था। वहां पर उसने सेवादार दीपक केवलानी से उसकी मुलाकात कराई। दोस्त ने सेवादार को चमत्कारी बताते हुए मरे हुए आदमी को जिंदा कर देने की बात कही। उनकी बातों पर कारोबारी भरोसा करने लगे। इसके बाद उन्हें रुपये डबल करने का झांसा देकर 13 लाख रुपये ले लिए। बाद में वह रुपये वापस करने से इंकार करने लगा। चकरभाठा में रहने वाले रितिक हिरवानी ने भी अपने साथ हुई ठगी के बारे में बताया।

पैसे देने से किया इंकार

जब रितिक अहमदाबाद में ही थे, तो सेवादार ने उन्हें अमृतसर बुला लिया। वहां से उसे बिलासपुर भेजकर अपने बताए मुताबिक काम करने को कहा। शहर आकर सेवादार ने रितिक के जरिए कई लोगों से रुपये लिए। जब रुपये वापस करने की बारी आई, तो उसने मना कर दिया और बहाने बनाने लगा। जब रितिक और उसके साथी पैसो के लिए दबाव बनाने लगे तो उन पर जूत पड़ने की बात कही और समस्या से निपटने के लिए आत्महत्या करने को कहा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news