Thursday, December 12, 2024

Ajab Gajab: 3900 का मुर्गा हड़पने के बाद भी नहीं किया लोन पास, परेशान किसान बैठा भूख हड़ताल पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बैंक के मैनेजर का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक किसान ने एसडीएम को दी शिकायत में कहा कि मस्तूरी स्थित एसबीआई के मैनेजर ने उसे 12 लाख रुरुपए के लोन के लिए 10 फीसदी कमीशन की मांग की। किसान ने उसे लोन की रकम का 10 फीसदी कमिशन के तौर पर एडवांस में चुका दिया।

लोन पास कराने की अपील की

इतना ही नहीं बैंक अधिकारी उससे 39000 रुपए के देसी मुर्गे भी खा गया। फिर भी लोन पास नहीं किया। बता दें कि मस्तूरी क्षेत्र के सरगंवा निवासी किसान रुपचंद मनहर लगातार बैंक मैनेजर से लोन पास करने की अपील कर रहा था। बैंक मैनेजर ने जब लोन पास करने से मना कर दिया तो रुपचंद मनहर के भोचक्का रह गए। वह 12 लाख रुपए लोन के लिए 10 फीसदी के हिसाब से कमीशन एडवांस में ही दे चुके थे। खुद को ठगा जाने पर रुपचंद एसडीएम के पास पहुंचे और गुहार लगाई।

कार्रवाई न होने पर करेंगे आत्मदाह

उनका कहना था कि अगर सरकार ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो वह अपनी जान दे देंगे। रूपचंद मनहर का आरोप है कि वह अपने पोल्ट्री कारोबार को बढ़ाने के लिए मस्तूरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए का प्लान बना रहे थे। उन्होंने इस योजना को साकार करने के लिए बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी से लोन पास करने की गुहार लगाई। इस पर बैंक मैनेजर ने उनसे एक डिमांड कर दी।

मुर्गियां बेचकर दिया एडवांस

लोन मंजूरी पर रूपचंज मनहर का दावा है कि उन्होंने अपनी मुर्गियां बेचकर 2 महीने के दौरान बैंक मैनेजर को कमीशन के रुपए में एंडवास में चुका दिए। उनका आरोप है कि आरोपी बैंक मैनेजर ने लोन देने के बहाने हर शनिवार को देशी मुर्गे की डिमांड कर दी। जिसके बाद डिमांड पूरी करने के लिए 38,900 रुपए का मुर्गा खिलाया, जिसके सबूत के तौर पर उनकी रसीद भी है।
किसान ने कहा कि आरोपी ने लोन पास करने से मना कर दिया।

एसडीएम कार्यालय में की शिकायत

आरोपी बैंक मैनेजर की ओर से की गई इस धोखाधड़ी से वह बहुत परेशान है। शिकायत एसडीएम कार्यालय में भी कराई है। किसान ने बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। किसान ने अपनी शिकायत में कहा कि अगर बैंक मैनेजर में मुझे रकम वापस नहीं करता है तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा। अगर इसके बाद भी न्याय नहीं मिला तो जहर पीकर या पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news