Thursday, December 12, 2024

गाड़ी पलटने से कई लोगों की मौत, टायर फटने से हुआ हादसा

रायपुर: सूरजपुर में नेशनल हाईवे 43 पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो महिलाओं समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल में रेफर किया गया है।

शादी समारोह से लौटने समय हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार के सात लोग एक शादी समारोह में स्कॉर्पियो में सवार होकर अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ गए थे, जहां से देर रात वापस अंबिकापुर लौटते समय चंदरपुर के पास टायर फटने से कार पलट गई। घटना में दो महिलाओं और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अंबिकापुर रेफर कर दिया।

आसपास के लोगों ने बताया

प्रत्यक्षदर्शी सुखलाल ने बताया कि रात करीब तीन बजे तेज आवाज सुनकर वह वहां पहुंचा तो देखा कि कार के पहिये ऊपर थे और लोग अंदर फंसे हुए थे. लोगों की मदद से हमने सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा. कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news