Wednesday, December 4, 2024

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार सरकार की तरफ से कई अभियान चलाएं जा रहे हैं। इसके लिए सुरक्षा बलों की कार्रवाई भी जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान सात नक्सलियों की जान गई है. जवानों ने मौके से दो एके47 और एक इंसास राइफल भी बरामद की है. फिलहाल इलाके की सर्चिंग जारी है.

जवाबी फायरिंग में मारे गए 7 नक्सली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सुरक्षाबलों को तेलंगाना के मुलुगु जिले में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली. जिसके बाद जवान सर्चिंग के लिए तेलंगाना बॉर्डर इलाके में गए. इसी दौरान तड़वाया मंडल और चेलापाका के जंगलों में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग भी की, जिसमें 7 नक्सली मारे गये.

नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस-सीएम साय

प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने कहा था कि 22 नवंबर को सुरक्षा बलों ने सुकमा जिले में बड़ी कार्रवाई की और 10 नक्सलियों को मार गिराया. उन्होंने सुरक्षा बलों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई. साथ ही कहा, ‘उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.

22 नवंबर को सुकमा में भी इस तरह की घटना

इससे पहले 22 नवंबर को सुकमा के भेज्जी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गये. मौके से खतरनाक हथियार बरामद किये गये. दरअसल, डीआरजी टीम को एक दिन पहले ही नक्सलियों के ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में घुसने की सूचना मिली थी. इसके बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news