Friday, November 29, 2024

Water: गहरे पानी में गिरी बेटी को बचाने के लिए कूदी मां, दोनों की हुई मौत

रायपुर। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत के पुटसु के बांध से एक बेटी अचानक से जा गिरी। बेटी को बचाने के चक्कर में मां भी पानी में कूद गई। जिससे दोनों की मौत हो गई। नगर सेना के गोताखोरों ने बांध से मां – बेटी की लाश को बरामद किया और पानी से बाहर निकाला। सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र की बस्ती से दूर वन विभाग द्वारा बांध का निर्माण कराया गया है।

मौके पर पुलिस पहुंची

गांव वाले इस बांध के पानी का उपयोग करते हैं। इसी गांव की एक बेटी सरिता यादव गुरुवार को कपड़े धोने के लिए बांध पर गई थी। जहां कपड़े धोने के समय पैर फिसलने के कारण वह अचानक बांध में गिर गई। देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गई। बेटी को बांध में डूबता देख मां उर्मिला यादव भी गहरे पानी में कूद गई। जिससे दोनों गहरे पानी में समा गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी विमलेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे।

पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंपा

मां बेटी को बाहर निकालने के लिए नगरसेना के गोताखोरों की टीम को बुलाया गया था। कई घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद जब मां – बेटी को बांध से बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। लगभग 10 से 15 फीट पानी होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। मां -बेटी को पानी में तैरना नहीं आता था जिस वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मां – बेटी के शव को परिवार वालों को सौंप दिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news