रायपुर। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम जरवाही में सगाई का एक अजब गजब मामले सामने आया है। जहां एक नव जोड़े ने अंगूठी के साथ हेलमेट भी एक दूसरे को पहनाया। नव जोड़े ने एक दूसरे को हेलमेट पहनाकर सुरक्षा का संदेश दिया। यह पहल लोगों को सड़क हादसे में बचने और सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करती है।
एक दूसरे को हेलमेट पहनाया
ग्राम जरवाही के स्थानीय निवासी वीरेंद्र साहू की सगाई ग्राम करियाटोला की निवासी ज्योति साहू से की गई थी। सगाई समारोह में सगाई की रिंग पहनाने के साथ की परंपरा के साथ-साथ वीरेंद्र और ज्योति ने एक दूसरे को हेलमेट पहनाकर सुरक्षा की रस्म पूरी की। इस अवसर पर दोनों ने बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने की अपील की है। वीरेंद्र ने बताया कि यह विचार उन्हें अपने पिता के सड़क हादसे में निधन के बाद आया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी।
1 हजार से ज्यादा मुफ्त हेलमेट दिए
जिस समय उनके साथ यह हादसा हुआ उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साहू परिवार सड़क सुरक्षा को लेकर लागातार जागरुकता फैला रहा है। अब तक यह परिवार 1 हजार से ज्यादा हेलमेट कई लोगों को मुफ्त में दे चुका है। साहू परिवार की इस पहल का स्थानीय लोगों द्वारा खूब प्रशंसा की गई है। वीरेंद्र ने कहा हम चाहते है कि कोई और परिवार सड़क हादसे में किसी अपने को न खोए। हेलमेट केवल एक नियम बल्कि जीवन बचाने का साधन है।