Thursday, November 21, 2024

Tax Free: छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। 22 साल पहले हुए गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टैक्स फ्री कर दिया है। इससे पहले पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा हुई थी।

सत्य को दबाने का प्रयास

मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म इसलिए भी लोगों को देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर जरुरी है। साथ ही वह हमारे भविष्य को मार्गदर्शन दे सकता है। यह फिल्म इतिहास के उस डरावने सच को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली तरीका है, जिसमें निहित स्वार्थ के लिए छुपाने की कोशिश की गई है। यह फिल्म वर्तमान के सिस्टम की उस सच्चाई को भी सामने लाता है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का प्रयास करते हैं।

कांड में 59 लोगों की मौके पर मौत

फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। बता दें कि सबसे पहले मध्य प्रदेश में इसे टैक्स मुक्त कर दिया है। 27 मई 2002 को कार सेवकों को लेकर जा रही ट्रेन की दो बोगियों को गुजरात के गोधरा में आग के हवाले कर दिया गया था। इसमें 59 लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे थे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news