रायपुर। केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटना और उसके कारण होने वाली मौतों की संख्या में हो रही वृद्धि की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। साथ ही देश में सड़कों के निर्माण में सुरक्षा को सर्वोच्चा प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया गया है।
रोड नेटवर्क में होगा सुधार
रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इंडियन रोड कांग्रेस के 83 वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए नीतिन गडकरी ने कहा कि यदि भविष्य में सड़क इंजीनियरिंग की गलती के कारम किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो,इसके लिए खुद को दोषी मानेंगे। नीतिन गडकरी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का रोड नेटवर्क आने वाले 2 साल के अंदर अमेरिका जैसा हो जाएगा।
20 हजार करोड़ का निवेश
इस योजना में राष्ट्रीय राजमार्गों को फोर लेन बनाने का और रायपुर में महत्वपूर्ण फ्लाईओवर और सिंगल लेन सड़कों के निर्माण समेत कई विभिन्न परियोजनाओं में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश शामिल है। रोड एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए केंद्र के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री ने सरकारी इंजीनियरों से अपनी नौकरी छोड़कर एक अच्छी डीपीआर बनाने वाली कंपनी शुरू करने का आग्रह किया है। साथ ही उन्हें प्राथमिकता के आधार पर काम देने का विश्वास दिलाया है।
जीवश्म ईधन पर निर्भरता कम
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में पराली से बिटुमेन और सीएनजी के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि इस कदम से जीवाश्म ईधन पर निर्भरता कम होगी। साथ ही प्रदुषण पर लगाम लगेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए कई सड़क परियोजनाओं की घोषणा की और कहा कि उनका ऐसा मानना है कि आने वाले 2 साल में छत्तीसगढ़ राज्य की सड़के अमेरिका जैसी लगें।