रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती 2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। नतीजे छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जारी किए गए हैं, जिसे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं. पुलिस सब इंस्पेक्टर के कुल 975 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिस पर कुल 959 अभ्यर्थियों का ही चयन किया गया है.
इस तरह तैयार की गई लिस्ट
अंतिम मेरिट सूची छत्तीसगढ़ सरकार के आरक्षण नियमों के साथ-साथ अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों और उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार तैयार की गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों (ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर, एससी, एसटी) से संबंधित अभ्यर्थी जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अनारक्षित श्रेणी की रिक्तियों के लिए आवेदन करते हैं।
इस तरह हुई चयन प्रक्रिया
बता दें कि जो लोग चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों – प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में अनारक्षित श्रेणियों के खिलाफ अर्हता प्राप्त करते हैं, उन्हें अनारक्षित श्रेणी के पदों के लिए अनुशंसित किया जाता है।
इस तरह करें चेक
सीजी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइटcgpolice.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए सूबेदार/सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 का अंतिम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
अब रोल नंबर, नाम और जन्म तिथि से रिजल्ट चेक करें.