रायपुर। शिक्षक दिवस के मौके पर ब्लॉक के ग्राम ओडगांव से एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है। जहां प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर देवेंद्र कुमार ठाकुर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना उस समय की है जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। देवेंद्र ठाकुर की पत्नी भी शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं, और घटना के समय में वह स्कूल में ही थी।
घटनास्थल से बरामद किया सुसाइड नोट
घटना की सूचना तब मिली जब देवेंद्र के बच्चे स्कूल से घर लौटे और अपने पिता को फांसी पर लटका हुआ पाया। बच्चों की चीखे सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारा। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें देवेंद्र ठाकुर ने अपनी मौत के लिए 4 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
सुसाइड नोट में ठगी का जिक्र
नोट में नौकरी के नाम पर ठगी का भी जिक्र किया है। उन्होंने सुसाइड नोट्स में रकम भी बताई है कि उनसे कितनी रकम ठगी गई। इस घटना से पूरे गांव में दशहत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच जाती है तो आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल जाएगा। जिसमें कई नेता भी शामिल हो सकते हैं।