रायपुर। छत्तीसगढ़ को पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा तोहफा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8,46,931घरों को मंजूरी दी गई है। बीजेपी सरकार से मंजूरी मिलने पर सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कहा है। सीएम साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। अब राज्य के 8,46,931 परिवारों को पीएम आवास जल्दी ही आवंटित किए जाएंगे।
सीएम सांय ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा
सीएम साय ने पोस्ट करके लिखा है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रीमंडल ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के अतंर्गत SECC 2011 के आंकड़ो के मुताबिीक स्थाई प्रतीक्षा सूची के बाकी बचे 6,99,331 परिवारों और आवास प्लस के 8,19,999 परिवारों 1,47,600 परिवारों के लिए इस प्रकार टोटल 8,46,931 परिवारों के लिए आवास के लक्ष्य को मंजूरी दी गई है।
गरीब परिवारों को मिलेंगे पक्के घर
राज्य में गरीबों व जरूरतमंदों को पक्का घर दिलाने के मकसद से मोदी सरकार द्वारा दी गई यह मंजूरी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कच्चे मकान से जल्दी ही पक्के मकान में शिफ्ट कराएगी। गरीबों व जरूरतमंदों के घर पर पक्की छत होगी।