Sunday, November 3, 2024

Birthday: ATM को 50वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई, जाने कब और कैसे हुई थी शुरूआत?

रायपुर। ATM ने हमारी जिंदगी को आसान बनाया है। एटीएम ने हम कही भी और कभी भी पैसे निकाल सकते है। क्या आपको पता है जिसने हमारी जिंदगी आसान बनाई है। ऐसे में आपके मन में ये जरूर सवाल उठता होगा कि आखिर सबसे पहला एटीएम की शुरूआत कहां से हुई, इसकी फुल फार्म क्या है? आइए बताते है आपको

ATM की फुल फार्म

दुनिया का पहला ATM ऑटोमैटिक टेलर मशीन न्यूयॉर्क के रॉकविले सेंटर के केमिकल बैंक में खोला गया था। जानकारी के मुताबिक, डलास की डॉकटेल फैक्टरी में कार्यरत एग्जीक्यूटिव डॉन वेट्जेल की सोच का ही नतीजा था, जिसने बैंक से पैसा निकालने की लंबी लाइन में घंटों बर्बाद होने से तंग आकर कुछ ऐसा करने की ठानी, जिससे मशीन के माध्यम से पैसा निकाला जा सके। उनका यह प्रयास सफल रहा। आज सभी देश एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते हैं।

वेट्जेल की पत्नी ने दी प्रतिक्रिया

न्यूयॉर्क पोस्ट में साल 2019 में एटीएम मशीन के जनक डॉन वेट्जेल की एक इंटरव्यू पब्लिश हुआ था। इंटरव्यू में वेटजेल ने बताया कि ये बेहद आसान और बेहतरीन मशीन है। आज दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। इसके अलावा एटीएम अभी भी प्रासंगिक है। इस मशीन की सहायता से हम तुरंत पैसे निकाल सकते हैं। उनका कहना था कि ”मुझे गर्व है कि सब कुछ सही रहा और मुझे अच्छा लगता है कि अच्छा हुआ, मुझे यह आइडिया आया, लेकिन बहुत से लोगों के पास बहुत सारे आइडिया हैं.” । उनकी पत्नी, 87 साल एलेनोर ने कभी एटीएम का उपयोग नहीं किया है। उन्होंने मजाक में कहा, “उसे डर है कि मशीन उसका कार्ड ले लेगी और उसे वापस नहीं देगी। “

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news