Friday, November 22, 2024

Naxalites: कांकेर मुठभेड़ में 18 लाख की 3 महिला नक्सलियों को किया ढेर

रायपुर। कांकेर के सीमा क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस-नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में 3 महिला नक्सलियो को ढेर कर दिया गया। मारी गई तीनों महिला नक्सली उत्तर बस्तर डिविजन की मेंबर थी। जिनकी पहचान हो चुकी है। तीनों पर 18 लाख रुपये की इनामी राशि थी । मारी गई महिलाओं में से एक महिला नक्सली लक्ष्मी पीएलजीए (पीपुल्स लिब्रेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर 5 की मेंबर थी, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था।

दोनों महिला नक्सली पर 5 लाख का इनाम

अन्य 2 नक्सली परतापुर एरिया कमेटी की सदस्य थी। सविता मानपुर-मोहल्ला व शांता बीजापुर स्थानीय निवासी थी। दोनों नक्सली महिला पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। आईजीपी सुंदरराज पी. का कहना है कि नारायणपुर-कांकेर सीमा से सटे हचेकोटी, छिंदपुर, बिनागुण्डा, पांगुड़ के जंगल में लगातार 72 घंटों तक ऑपरेशन चलाया गया।

घटनास्थल से विस्फोटक सामान बरामद हुआ

इस संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर व कोंडागांव जिले के एलिट फोर्सेस डीआरजी, एसटीएफ व बीएसएफ 135वीं वाहिनी का बल शामिल रहा। घटनास्थल से 303 रायफल, दो 315 राइफल, 1 बीजीएल लांचर, एक भरमार बंदुक समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली रोजमर्रा उपयोगी सामग्री बरामद हुई हैं।

उत्तर बस्तर सुरक्षित ठिकाना

मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना जताई जा रही है। उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर केएल ध्रुव व पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार का कहना है कि इस अभियान के बाद नक्सलियों के गढ़ रहे उत्तर-बस्तर डिवीजन के माओवादियों में डर का माहौल है। इस क्षेत्र को नक्सली अपना सुरक्षित ठिकाना मानते थे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news