Thursday, November 21, 2024

Janmashtami 2024: रायपुर में जन्माष्टमी की धूम, 501 लीटर दूध से किया जाएगा जलाभिषेक

रायपुर। प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाई जा रही है। जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर और बाजार सज चुके है। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 45 मिनट के लिए द्वापर युग होगा। राजधानी में 10 से ज्यादा राधा-कृष्ण मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। मंदिर में राधा रानी और नंदलला का श्रृंगार मथुरा-वृंदावन से मंगवाई गई पोशाक से किया जाएगा।

मंदिर को लाल-सफेद गुलाबों से सजाया

मंदिर परिसर को कोलकाता से लाए गए सफेद और लाल गुलाब से सजाया गया है। विशेष आकर्षण का केंद्र कोतवाली थाना का कारागार होगा। जहां आधी रात को श्रीकृष्ण का जन्म होगा। आधी रात को वासुदेव टोकरी में श्रीकृष्ण के श्रीविग्रह को सिर पर रखकर गोपाल मंदिर लेकर आएंगे। जवाहर नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में फूलों से कारागार के 7 दरवाजों का निर्माण किया गया हैं। मंदिर में शाम को भजन के दौरान संगीत की धुन से बादल के गरजने, बिजली के चमकने और शिशु के रोने की आवाज सुनाई देगी।

महोत्सव में अनेक अनुष्ठान का कार्यक्रम

इससे पहले सुबह 8.30 बजे भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का 501 लीटर दूध से अभिषेक किया जाएगा। साथ ही महाआरती भी की जाएगी। भक्तों को दही, माखन-मिश्री का प्रसाद बांटा जाएगा। अगले दिन 27 अगस्त को शोभायात्रा निकालकर नंदोत्सव मनाएंगे। राधारासबिहारी के श्रीविग्रह का श्रृंगार मुंबई और वृंदावन से लाए वस्त्रों से किया जाएगा। मंदिर में 3 दिन 25 से 27 अगस्त तक जन्माष्टमी की धूम रहेगी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य , भजन संध्या,पूजा महा-महोत्सव और श्री राधाष्टमी महामहोत्सव जैसे अनेक अनुष्ठान और कार्यक्रम होंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news