Sunday, September 15, 2024

Youtube: रोनाल्डो ने की यूट्यूब पर दमदार एंट्री, 90 मिनट में तोड़े सारे रिकार्ड, तेजी से पाए मिलियन में सब्सक्राइबर

रायपुर। पुर्तगाल के चर्चित फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार को YouTube पर दमदार एंट्री मारी। रोनाल्डो ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया। उन्होंने 90 मिनट के भीतर YouTube पर सबसे तेज 1 मिलियन सब्सक्राइबर पाने का रिकॉर्ड बनाया। बुधवार 21 अगस्त को रोनाल्डो ने अपना YouTube चैनल लॉन्च किया। लॉन्च करने के साथ ही सीधे इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

सबसे ज्यादा फॉलोर्स का रिकॉर्ड

अपना चैनल खोलने के सिर्फ़ 90 मिनट के भीतर, रोनाल्डो ने YouTube पर सबसे तेज 1 मिलियन सब्सक्राइबर पाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया,क्योंकि उनके फैंस ने उनकी ज़िंदगी के पीछे के दृश्यों को देखने के लिए तेजी से सब्सक्राइब करना शुरू कर दिया। अपना चैनल खोलने के कुछ ही समय में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के चैनल को 15 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया। फुटबॉल स्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने YouTube चैनल के लॉन्च की खबर दी। एक्स उनके बहुत सारे फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो के X प्लेटफॉर्म पर 112.6 मिलियन, Facebook पर 170 मिलियन और Instagram पर 636 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

हासिल किया गोल्डन बटन

रोनाल्डो ने अपने चैनल की खबर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके दी। उन्होंने लिखा कि ‘इंतज़ार खत्म हुआ। आखिरकार मेरा यूट्यूब चैनल आ गया। चैनल को सब्सक्राइब करें और इस नई यात्रा में मेरे साथ जुड़ें’। उन्होंने अपने चैनल का नाम ‘UR क्रिस्टियानो’ रखा है। पुर्तगाल से संबंध रखने वाले 39 वर्षीय रोनाल्डो के पहले वीडियो को 13 घंटे के अंदर 7.95 मिलियन व्यूज मिले चुके हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल को हर घंटे लाखों लोग सब्सक्राइब कर रहे हैं। वह तेजी से फॉलोर्स पाने का रिकॉर्ड बना रहे हैं। कुछ ही घंटों में उन्हें यूट्यूब की तरफ से गोल्डन बटन भी मिल गया।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news